हरदोई : मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा अब्दुला नगर पिहानी स्थित गुप्ता ट्रेडर्स के यहां छापा मारा गया यहा पर अवैध रूप से खाद्य कारोबार संचालित होता पाया गया।
कारोबारी से सरसों के तेल का एक नमूना, चाय पत्ती का एक नमूना, रस्क का एक नमूना मिसब्रांडेड नमकीन का एक नमूना, रिफाइंड सोयाबीन आयल का एक नमूना सहित कुल पांच नमूने संग्रहीत किये गये तथा लगभग 827 किलोग्राम सरसों का खुला तेल, 70 पैकेट नमकीन, 155 गत्ते रस्क, 21 केजी चाय सीज कर सील मोहर करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया.
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थ नियमों के उल्लंघन के कारण सीज कर कर दिए गए। टीम में सहायक आयुक्त खाद्य हरदोई सतीश कुमार व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरदोई अतुल कुमार पाठक के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुरुद्ध सिंह गंगवार, खुशीराम, अजीत सिंह व अनुराधा कुशवाहा शामिल रही।
- यह भी पढ़ें :
- हरदोई : 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक होगा निःशुल्क राशन वितरण
- सैफई: मुलायम सिंह यादव की याद में बनेगा संग्रहालय, लगेगी भव्य प्रतिमा
- Hardoi News: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवंबर को होगा
- हरदोई: सीडीपीओ प्रत्येक माह कम से कम 20 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करेंः-जिलाधिकारी