Homeहरदोईहरदोई : प्रत्येक ब्लॉक के एक गाँव में बनेगी प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट

हरदोई : प्रत्येक ब्लॉक के एक गाँव में बनेगी प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट

हरदोई: स्वच्छ भारत मिशन-दो के तहत जहां जिले की सभी पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है वहीं जिले के प्रत्येक विकास खंड में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट स्थापित किए जाएंगे।

आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता व जिला पंचायत राज अधिकारी के संयोजन में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक हुई। प्रत्येक विकास खण्ड के एक ग्राम में प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट बनाने पर सहमति बनी। समिति में ब्लॉक सुरक्षा समिति को सक्रिय करने पर सहमति बनी।



जिलाधिकारी ने स्थानों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, पीडी गजेन्द्र कुमार तिवारी, मुख्य कोषाधिकारी कंचन भारती सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें