हरदोई : सीतापुर जिले हरगांव थाना क्षेत्र में सुबह के समय कोहरे के कारण एक अज्ञात वाहन ने SDM के वाहन में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में वह बाल-बाल बच गए। हरदोई के सवाजपुर में तैनात SDM अभिषेक सिंह अपनी कार से लखीमपुर से हरदोई आ रहे थे।
सीतापुर-लखीमपुर राजमार्ग पर ओवरब्रिज के पास कोहरे के कारण एक ट्रक पत्थर से टकरा गया था। SDM ने जैसे तैसे अपने वाहन को नियंत्रित कर लिया था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि उनको कोई चोट नहीं आई। एसओ भानू प्रताप ने बताया कि ट्रक को हटवाकर उनको हरदोई भेजा गया।
- यह भी पढ़ें:
- भविष्य में नैमिषारण्य भव्य और दिव्य नजर आएगा, पर्यटन विभाग ने तैयार किया मेगा प्लान
- एसडीएम सदर ने 10 अवैध दुकानों पर चलवाई जेसीबी
- खड़े कंटेनर से टकराई कार, एक युवक की मौत 2 अन्य घायल