हरदोई: सांडी थाना क्षेत्र के सखेड़ा गांव में एक सरसों के खेत में अज्ञात अधेड़ का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। उसके शरीर खून से लथपथ मिला था। शव जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आस पास के मौजूद लोगों से शव की पहचान करने की कोशिश की लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
यह भी पढ़ें: नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय
सांडी थाने के सखेड़ा गांव स्थित ईदगाह के पास हफीजुल्ला के सरसों के खेत में सुबह ग्रामीणों ने एक अर्धनग्न हालत में अधेड़ का शव पड़ा देखा। अधेड़ ने सफेद रंग का स्वेटर पहन रखा था। शव से कुछ दूरी पर उसके दोनों जूते पड़े मिले है। अधेड़ के सिर पर चोट के निशान मिले है और मुंह से खून निकला था। आशंका जताई जा रही है कि अधेड़ के सिर पर वार करके हत्या की गई होगी.
सूचना मिलते ही कोतवाल राजदेव मिश्रा मौके पर पहुंच कर छानबीन की। इसके अलावा सीओ बिलग्राम सत्येंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल की। इसके बाद एएसपी पूर्वी अनिल सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की।
- यह भी पढ़ें:
- Hardoi: इंसाफ नहीं मिला, तो तहसील के अन्दर कर लूंगी आत्महत्या
- Hardoi News: 55 करोड़ से बनेगा 800 मी0 रेलवे ओवरब्रिज
- हरदोई: ट्रेन की चपेट में आने से युवक कटा