Homeहरदोईहरदोईः अज्ञात शव की हुयी पहचान, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

हरदोईः अज्ञात शव की हुयी पहचान, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

हरदोई। रेलवे लाइन किनारे आठ अक्तूबर एक महिला के शव मिला था जिसकी पहचान हो गई है। मंगलवार देर शाम कोतवाली पहुंचे परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर कोतवाली में हंगामा किया। टडियावां थाना क्षेत्र के गांव फकीराबाद निवासी प्रिया (35) पत्नी रामविलास सात अक्तूबर को दवा लेने हरदोई आई थी। इसके बाद वापस घर नहीं पहुंची। जिसकी परिजनों ने आठ अक्तूबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

टड़ियावां थाने के फकीराबाद निवासी सफाई कर्मी रामविलास की मौत के बाद पत्नी प्रिया पाल नौकरी करने लगी थी। वह शहर के मोहल्ला वैटगंज में किराए के मकान में रहती थी। दो बेटे पियूष और आयुष हंै। सात अक्टूबर की शाम को उसकी मोबाइल पर किसी से बात हुई।

इसके बाद वह अपने बेटों से दवा लेने की बात कह कर घर से निकली थी। उसके बाद से वापस नहीं लौटी। इस बारे में जब प्रिया के देवर रामसागर को जानकारी हुई। पहले तो उसने इधर-उधर तलाश किया। उसके बाद गुमशुदगी दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी।

मंगलवार की सुबह ककवाही गांव के पास से निकली रेल पटरी के किनारे एक महिला का शव पड़ा होने की खबर मिली। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले लिया और छानबीन करने लगी। इसी बीच शव की शिनाख्त प्रिया पाल के रूप में की गई। घर जाते वक्त गले में सोने की जंज़ीर, कान में कुंडल और सोने की अंगूठी पहने हुए थी।

उसके पास मोबाइल भी था। लेकिन शव के पास सारी चीज़ें वहां से गुम थी। इंस्पेक्टर गंगेश शुक्ला कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना