हरदोई: शहर के बावन चुंगी निवासी निपुण सोमवंशी ने” यथा नाम तथा कर्म”उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया. पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में राष्ट्रीय पुरस्कारों में सबसे बड़ा पुरस्कार राजा रवि वर्मा कला विभूषण सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया।
पिछले दिनों मुंबई के होटल कोहिनूर में नेशनल इकोनामी ग्रोथ टाइम्स के द्वारा आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस हुआ था जहां भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। जिसने निपुण सोमवंशी ने भी प्रतिभाग किया. जिसमे उन्होंने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया और पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग का सबसे बड़ा पुरस्कार अपने नाम कर लिया.
- यह भी पढ़ें :
- किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल
निपुण सोमवंशी को पोट्रेट आर्ट कॉम्पटीशन वर्ग में राष्ट्रीय पुरस्कारों में सबसे बड़ा पुरस्कार राजा रवि वर्मा कला विभूषण सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया। निपुण ने हरदोई और उत्तर प्रदेश का नाम पूरे भारत में रोशन किया है। इससे पहले निपुण आर्ट कॉम्पटीशन में राष्ट्रीय पुरस्कार रविंद्र नाथ टैगोर अवॉर्ड से भी सम्मानित किए जा चुके हैं।
बताते चले के निपुण सोमवंशी के पिता कौशलेंद्र प्रताप सिंह शहर के आर.आर. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य है एवं उनके बाबा स्वर्गीय श्री स्वयंबर सिंह सोमवंशी की पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी माता जी गृहणी हैं।
निपुण के सम्मानित होने पर उनके परिवार और साथी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है। निपुण इसका श्रेय माता पिता अपनी पत्नी संगीता वह दोनों बहनों सृष्टि दृष्टि को दिया । बताते चले कि निपुण शाहाबाद ब्लॉक के सकरौली न्याय पंचायत के नोडल संकुल शिक्षक की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।
निपुण के सम्मानित होने की खबर से शाहबाद ब्लॉक के शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके परइस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में – प्रदीप वेयोनकर, डॉ दामोदर खडसे , मधुर वेलेंकर अविनाश शर्मा, संजीव पेंढारकर , घनश्याम वासवानी , डॉ केसरी लाल वर्मा , सुरेश शर्मा , डॉ अश्विनि अमले उपस्थित रहे। निपुण के सम्मानित होने की खबर पर उनके साथियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।