बेहंदर/हरदोई। पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चाोरी की चार बाइकों भी बरामद हुई है. आरोपी हिस्ट्रीशीटर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। अभी भी आराेपी के 2 साथियों की तलाश पुलिस कर रही है।
हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेहंदर कला गांव रहने वाले जगदीश की बाइक 23 जनवरी को करलावां पुल के पास से चोरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट कासिमपुर थाने में दर्ज कराई थी। शनिवार शाम सरेहरी चौराहा पर प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सरेहरी रजबहा पटरी के पास से गढ़ी बहलोलपुर रहने वाले संतोष उर्फ भूरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान संतोष ने बताया कि वह उन्नाव जिले के दो लोगों के साथ मिलकर अलग अलग क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार बाइक बरामद की हैं। संतोष के साथियों के पास भी चोरी की बाइक होने की जानकारी मिली है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर जगदीश के खिलाफ लखनऊ जिले के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं।