Home हरदोई ऑनरकिलिंग: युवती की हत्या उसके अपनों ने ही की, पुलिस ने किया...

ऑनरकिलिंग: युवती की हत्या उसके अपनों ने ही की, पुलिस ने किया खुलासा

हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र में 5 फरवरी को मिले युवती के शव की गुलथी पुलिस ने सुलझा ली है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके परिवार वालों ने ही की थी। युवती का गांव के ही गैर बिरादरी के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसे परिवार के लोग पसंद नहीं कर रहे थे।

इसीलिए घरवालों ने लोक लज्जा के खातिर ऑनर किलिंग जैसी वारदात को अंजाम डे दिया है। फिलहाल पुलिस ने किशोर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किया गया आला कत्ल व अन्य सामान बरामद किया है।

अरवल थाना क्षेत्र के चौसार गांव में युवती की हत्या कर फेंके गए शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सरसों के खेत में 5 फरवरी को पूजा का शव पड़ा मिला था। जिसकी हत्या होने के बाद पिता कलेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही 4 लोगों पर मामला दर्ज किया और पड़ताल शुरू कर दी।

इसके बाद पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले इसके बाद पुलिस ने किशोर समेत दलवीर और भैयालाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है।

बताते चलें कि पूजा का प्रेम प्रसंग गांव के ही गैर बिरादरी के कमलेश से चल रहा था। जिससे उसके परिजन नाराज थे और उसको उन्होंने काफी समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी युवती नहीं मानी तो परिजनों ने उसकी हत्या का कदम उठाया है। इससे पहले युवक पूजा को भगा कर ले गया था।

जिसको पुलिस ने बरामद किया और न्यायालय में बयान के बाद 30 जनवरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद फिर कमलेश ने गांव के ही कृष्ण कुमार, रामविलास, गोलू और नंदराम पर आरोप लगाया कि यह सभी पूजा को बहला -फुसलाकर ले गए। फिर उन्होंने हत्या कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया।

जिसमें पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। जिसमें युवती के फूफा अनुपम ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनके साले कलेक्टर की लड़की को लोक लज्जा के खातिर उसके घरवालों ने ही मौत के घाट उतारा है। जिसके बाद पुलिस ने किशोर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या के आरोप में विपक्षियों को फंसाने की थी कवायद

आरोपियों ने बताया कि लोक लज्जा के खातिर उन्होंने पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसमें विपक्षियों को फंसाने के लिए उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए किशोर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मृतका के गले में कसा हुआ दुपट्टा, एक काले रंग का पर्स, टूथब्रश, कंघी व शीशा, एक टूटी हुई चैन बरामद की है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 5 फरवरी को एक युवती का शव सरसों के खेत में पड़ा मिला था। जिसमें घटना का स्थलीय निरीक्षण किया गया तो गला दबाकर युवती की हत्या होना प्रतीत हुआ। जिसमें ऑनरकिलिंग का मामला सामने आया है और उसके परिजन ही हत्यारे निकले हैं। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए किशोर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...