Homeहरदोईगर्भपात न कराने पर पति ने फोन पर ही दिया तीन 3...

गर्भपात न कराने पर पति ने फोन पर ही दिया तीन 3 तलाक, पीड़िता ने न्याय के लिए एसपी से लगाई गुहार

पिहानी/हरदोई: जिले में एक नवविवाहिता को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया गया कि उसने अपना गर्भपात कराने से इनकार कर दिया था। नवविवाहिता 3 महीने के गर्भ से है, और उसका पति उस पर गर्भपात कराने के लिए दबाव बना रहा था. महिला का आरोप है कि स्थानीय थाने पर उसकी सुनवाई नहीं की गई इसके बाद वह उच्च अधिकारियों के पास आई है।

हरियावां थाना क्षेत्र के उमरसेड़ा गांव की रहने वाली शहनाज का विवाह 26 अप्रैल 2023 को पिहानी थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोहानी निवासी नसरुल्ला के साथ हुआ था। महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ दिन तो वह ससुराल में ठीक तरीके से रही लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसके ससुराल वाले दहेज में कार के साथ सोने की चेन और 2 लाख की नगदी लाने को लेकर विभिन्न प्रकार से प्रताड़ित करने लगे।

महिला ने बताया कि उसने कई बार दहेज न दे पाने की बात कहते हुए परिवार वालों को समझाया बुझाया भी लेकिन व लोग नहीं माने और अपमानित करते हुए मारपीट कर उसको उसके मायके छोड़ गए।

गर्भपात कराने के लिए बनाया दबाव

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने अपने पति को बताया कि वह गर्भवती है तो उसके पति ने गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाया। गर्भपात न कराने पर पीड़िता के पति ने उसे फोन पर ही 3 तलाक दे दिया है। पीड़िता का आरोप है कि जब वह स्थानीय थाने पर गई तो वहां पर उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई और उसको चलता कर दिया गया।

सुनवाई न होने पर पीड़िता पुलिस के आला अधिकारियों के पास मदद के गुहार लगाई है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह बताया कि महिला आई थी और उसने शिकायती पत्र दिया है। पूरे मामले में कार्यवाही के लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित कर दिया गया है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना