HomeहरदोईICSC रिजल्ट: 10वीं में अमन और 12वीं में शिल्पाश्री ने किया जिला...

ICSC रिजल्ट: 10वीं में अमन और 12वीं में शिल्पाश्री ने किया जिला टॉप

हरदोई/HDI Bharat: ICSC की परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया। बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 के छात्र अमन ने 98.2 प्रतिशत अंक पाकर जिले अव्वल रहे है, तो वहीं 12वीं कक्षा में BMB विद्यालय की ही शिल्पा श्री ने 91.5 प्रतिशत अंक पाकर जिले में टॉप किया है।

बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका कीर्ति सिंह ने मेधावी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रधानाचार्या कनुप्रिया सिंह ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी।



ICSC परीक्षा की 10वीं कक्षा में बाल विद्या भवन पब्लिक स्कूल के अमन कुमार ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी स्कूल की छात्रा जहान्वी सिंह 96.2 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय और मोहम्मद अनस 93.4 प्रतिशत अंक पाकर तृृतीय स्थान पर रहे।

ICSC परीक्षा की 12वीं कक्षा की परीक्षा में विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक 91.5 प्रतिशत प्राप्त कर शिल्पा श्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। चित्रांश श्रीवास्तव ने 85.5 प्रतिशत और अंबुज सिंह ने 83.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, कामर्स वर्ग में हिफ्जा मालिक ने 88 प्रतिशत, कोमल गौतम ने 83.75 प्रतिशत और आयुष तोमर ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें