पिहानी/हरदोई: पिहानी ब्लॉक के शाहपुर सैदान में गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करने गई एएनएम से एक युवक ने गाली गलौज कर अभद्रता की. एएनएम आरती ने बताया कि आकाश पुत्र श्री राम निवासी शाहपुर सैदान ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ अभद्रता की। पीड़ित एएनएम ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तहरीर दी है।
एएनएम आरती देवी ने बताया कि वह शाहपुर सैदान गाँव में बारातघर नियमित टीकाकरण कर रही थी। उसी समय सुष्मिता का पति आकाश निवासी शाहपुर आ गया और वह उससे घर चल कर पत्नी सुष्मिता को टीकाकरण करने का दबाव बनाने लगा।
- यह भी पढ़ें:
- सहेली से करूंगी शादी: 2 लड़कियों की दोस्ती प्यार में बदली, फिर दोनों ने शादी का किया फैसला
- रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार! एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोचा
- बुलेट (Bullet 350) सिर्फ 18700 रुपये की, चौंक गए लेकिन यह सच है!
- Amazon Sale में बंपर ऑफर, स्मार्टफोन्स पर 40% तक है डिस्काउंट
एएनएम ने बताया कि आकाश ने अपनी पत्नी सुष्मिता का रजिस्ट्रेशन भी मेरे पास नहीं कराया था। आकाश ने अभद्र व्यवहार करते हुए बोला मेरे घर पर आकर ANC कीजिए उसके मना करने पर अपशब्दों की प्रयोग किया। ,जिससे कि बाकी लोगों का कार्य नहीं हो सका।
इतना ही नहीं एएनएम को जान माल की धमकी दी। बिना मरीज लाये एंट्री कर कार्ड बनाने और घर पर चलने का दबाव बनाया नही गये तो अपशब्द कहे और गाली गलौज किया। पीड़ित आरती ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तहरीर दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी.
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)