हरदोई। शहर के आजाद नगर मोहल्ले में एक मकान को रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर वहां से नकदी समेत जेवर चोरी कर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन करने में जुट गई।
शहर कोतवाली के मोहल्ला आजाद नगर में रहने वाले राजेंद्र गुप्ता ट्रक ड्राइवर है। जिसके कारण वह ज्यादातर बाहर रहते है। उनकी पत्नी सलोनी मकान पर ताला डालकर अपनी रिश्तेदारी में पूरा बहादुर गईं थी। शुक्रवार रात में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर जेवर और वहां रखे 40 हजार की नकदी चुरा ले गए।
शनिवार की सुबह जब राजेंद्र गुप्ता की पत्नी सलोनी वापस घर पहुंची, तो ताला टूटा मिला और कमरे में सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। सलोनी ने पहले अपने पति को चोरी की घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
- यह भी पढ़ें:
- समाधान दिवस: खराब नलों एवं टूटी नालियों की शिकायत पर जिलाधिकारी हुए नाराज, कहा तुरंत सही करवाएं
- विद्युत विभाग से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान हेतु सभी ब्लाकों मे लगेगे कैंप: आकांक्षा राना
- पूरे भारत में चोरी करने वाली शातिर महिला चोर गिरफ्तार, 8 बार जा चुकी है जेल
- Advertisement -