Homeहरदोईहरदोई के आजाद नगर में मकान से लाखों की चोरी, जाँच में...

हरदोई के आजाद नगर में मकान से लाखों की चोरी, जाँच में जुटी पुलिस

हरदोई। शहर के आजाद नगर मोहल्ले में एक मकान को रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर वहां से नकदी समेत जेवर चोरी कर ले गए। सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन करने में जुट गई।

शहर कोतवाली के मोहल्ला आजाद नगर में रहने वाले राजेंद्र गुप्ता ट्रक ड्राइवर है। जिसके कारण वह ज्यादातर बाहर रहते है। उनकी पत्नी सलोनी मकान पर ताला डालकर अपनी रिश्तेदारी में पूरा बहादुर गईं थी। शुक्रवार रात में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर जेवर और वहां रखे 40 हजार की नकदी चुरा ले गए।

शनिवार की सुबह जब राजेंद्र गुप्ता की पत्नी सलोनी वापस घर पहुंची, तो ताला टूटा मिला और कमरे में सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। सलोनी ने पहले अपने पति को चोरी की घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वहां पहुंची पुलिस ने पूछताछ की। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना