सवायजपुर/हरदोई: सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुटैया में खेत से ट्रैक्टर निकालने पर विवाद हो गया जिससे दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। बताया जा रहा है कई लोग घायल हो गए है। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल सुनील सिंहके अनुसार सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के गुटैया गांव के रहने वाले संजू की ओर से तहरीर मिली है। इसमें गांव निवासी अनंतराम, सुशील, सतीश, उमेश व महेश के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
- यह भी पढ़ें –
- पुलिस कस्टडी में युवक ने आखिर क्यों काटी अपनी गर्दन, जाने पूरा मामला
- चाय के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?
वही, दूसरे पक्ष के उमेश ने भी तहरीर दी है जिसमे संजू, मुकेश, तोताराम, मोनू व छुटक्कू के खिलाफ मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल ने बताया दोनों पक्षों में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर लाठी-डंडे चले है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -