होमहरदोईग्राम पंचायतवार प्रमाण पत्र 3 दिन में संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराये...

ग्राम पंचायतवार प्रमाण पत्र 3 दिन में संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराये :-जिलाधिकारी

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि सोशल सेक्टर की पेंशन योजनाएं यथा वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन में आधार प्रमाणीकरण के काफी लाभार्थी अभी तक अवशेष हैं, जिससे कारण वह ब्लाक होने के कारण पेंशन से वंचित हैं।

विभिन्न बैठकों में खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा यह तथ्य संज्ञान में लाया जाता है कि अवशेष लाभार्थी उक्त ग्राम पंचायत के नहीं हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल एवं ग्राम प्रधान के संयुक्त हस्ताक्षर से समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायतवार यह प्रमाण पत्र तीन दिन में जिला स्तर पर संबंधित अधिकारी को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे कि निम्न लाभार्थी उनकी ग्राम पंचायत के निवासी नहीं है।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त प्रमाण पत्रों के परीक्षण हेतु जनपद स्तर पर समिति का गठन किया गया है, जिसमे जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी तथा अपर संख्याधिकारी को सामिल किया गया है ।

समिति ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल एवं ग्राम प्रधान के संयुक्त हस्ताक्षरों से प्राप्त प्रमाण पत्रों के वैधता की जॉच अर्थात प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षार ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल व ग्राम प्रधान सभी के हैं, का सत्यापन कर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध करायेगी।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें