होमहरदोईहरदोई में मिला नर कंकाल, 30 दिन से व्यक्ति था लापता

हरदोई में मिला नर कंकाल, 30 दिन से व्यक्ति था लापता

spot_img

हरदोई: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में लगभग एक महीने से गायब व्यक्ति का नर कंकाल चार किलोमीटर दूर हिरौली गांव के एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। कुछ दूरी पर मिले कपड़े और लाठी से व्यक्ति की पहचान हुई। परिजनों ने घटना को लेकर किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं।

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के खुल्कीपुर रहने वाले 84 वर्षीय कोमिल बीती 19 अगस्त को घर से बिना कुछ बताए चला गए थे। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुत्र राम कुमार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट शाहबाद कोतवाली में 19 अगस्त को ही दर्ज करा दी थी।

राम कुमार ने बताया था कि उनके पिता कोमिल मानसिक रूप से कमजोर है और आए दिन बिना कुछ बताए इधर-उधर चले जाते है। रविवार देर शाम खुल्कीपुर से लगभग चार किलोमीटर दूर हिरौली गांव में अपने खेत में खाद डालने गए एक किसान को कपड़े और लाठी पड़ी मिली।

आसपास खोजबीन करने पर पड़ोस के खेत में एक व्यक्ति का पैर शरीर से अलग पड़ा मिला, जबकि साथ ही नर कंकाल भी पड़ा था। क्षत-विक्षत शव (नर कंकाल) पड़ा मिलने की जानकारी पर राम कुमार भी परिजनों के साथ पहुंच गया और शिनाख्त अपने पिता कोमिल के रूप में की।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें