Homeहरदोईएक व्यक्ति के रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती...

एक व्यक्ति के रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है:- जिलाधिकारी

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने आज जिला अस्पताल के ब्लैड बैंक में दैनिक जागरण की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ब्लड डोनेट करने वालों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और एक व्यक्ति के रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है, इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को रक्त का दान करना चाहिए।



वही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी आदि नहीं होती और नियमित रूप से ऐसा करने वाले व्यक्ति स्वस्थ्य भी रहते है।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुखसागर मिश्र, मेडिकल कालेज प्राचार्य डा0 वाणी गुप्ता, ब्लैड बैंक प्रभारी अकील अहमद सहित अन्य चिकित्सक आदि मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें