Homeहरदोईलिफ्ट देने के बहाने बदमाशों ने बुजुर्ग से 50 हजार रुपये लूटे

लिफ्ट देने के बहाने बदमाशों ने बुजुर्ग से 50 हजार रुपये लूटे

हरदोई/HDI Bharat: बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र मेंं बाइक सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग से 50 हजार रुपये लूट लिए। बुजुर्ग बैंक में रुपये जमा करने जा रहा था। कोतवाली क्षेत्र के रघ़ुवीर पुरवा गांव के रहने वाले 63 वर्षीय मोती लाल शुक्रवार को बिलग्राम की एक बैंक में रुपये जमा कराने के लिए घर से निकले थे।

बताया जा रहा है परसोला गांव के पास वह बिलग्राम जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और लिफ्ट देने के बहाने मोतीलाल को बाइक के बीच में बैठा लिया।



कुछ दूर चलने के बाद मोतीलाल को महसूस हुआ कि उनकी जेब से रुपये निकाले जा रहे हैं। इस पर जेब में हाथ डालकर देखा तो उसमें रखे 50 हजार रुपये गायब थे। मोतीलाल ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उन पर चाकू तान दिया। इसके बाद मोतीलाल को बाइक से उतारकर बदमाश भाग निकले।

इसके बाद मोतीलाल ने 112 पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना और बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक फूल सिंह का कहना है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें