होमहरदोईबदमाशों ने कई घरों में जमकर की लूटपाट, पुलिस ने घेराबंदी कर...

बदमाशों ने कई घरों में जमकर की लूटपाट, पुलिस ने घेराबंदी कर 3 बदमाशों को दबोचा

हरदोई: टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार देर रात 4 बदमाशों ने कई घरों में तमंचे के बल पर जेवरात व नगदी की लूटपाट की। विरोध करने पर लोगों के साथ बदमाशों ने मारपीट भी की।

मिली जानकरी के अनुसार टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव गुलरिहा में कार से आये 4 बदमाशों ने कई घरों में जमकर लूटपाट की विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट भी की. गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना होते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खेरवा के पास कार सवार तीनों को दबोच लिया है। मौका पाकर एक साथी फरार हो गया है, उसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

आरोपित गैर जनपद के बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह, क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से छानबीन की। उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं थाना प्रभारी नित्यानंद सिंह ने बताया तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें