HomeहरदोईDDO के भ्रष्टाचार का मामला फिर गरमाया: विधायक श्याम प्रकाश ने मुख्यमंत्री...

DDO के भ्रष्टाचार का मामला फिर गरमाया: विधायक श्याम प्रकाश ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग

हरदोई: गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह के भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका ट्रांसफर के साथ उच्च स्तरीय जांच करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

विधायक श्याम प्रकाश ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है, कि मेरे निर्वाचन छेत्र के अंतर्गत विकास खंड टड़ियावां  के प्रधानगणों ने अपने संलग्नक प्रार्थना पत्र के माध्यम से जिला विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के नाम पर मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न की शिकायत की है.

विधायक श्याम प्रकाश ने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया है कि जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप का स्थानान्तरण करते हुए इनके भ्रष्टाचार की जाँच उच्च अधिकारियों द्वारा जाँच करने की कृपा करें

इससे पहले भी DDO के भ्रष्टाचार खिलाफ उठ चुकी है कार्रवाई की मांग

इससे पहले विधान परिषद के सदस्य अशोक अग्रवाल के लेटर हेड पर हरदोई के प्रभारी मंत्री को जिला विकास अधिकारी के खिलाफ एक पत्र लिखा गया था। जिसमें उनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगाए गए थे। साथ ही उनके स्थानांतरण की मांग की गई थी।

इस चिट्ठी में मिश्रिख के सांसद अशोक रावत, हरदोई सदर से सांसद जयप्रकाश, सवाजपुर के विधायक माधवेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के दस्तखत हैं।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना