हरदोई: जिले के पिहानी कस्बे में पालिकाध्यक्ष शाहीन बेगम ने सफाई कर्मचारी से जमीन पर नाक रगड़वाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद उसके खंडन के वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
शुक्रवार की शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसारित वीडियो के अनुसाार राजाराम, पालिकाध्यक्ष के पैरों के पास हाथ जोड़कर सिर रखकर कहता है कि बहुत बड़ी गलती हो गई माफ़ कर दो इस दौरान पीछे से एक व्यक्ति तेज़ आवाज में बोलने को कहता है जिसके बाद उसने कहा कि एक बार माफ कर देऊ दोबारा गलती नहीं होगी, जिसके बाद अध्यक्ष वीडियो में युवक से उठने के लिए कहती हैं।
- यह भी पढ़ें –
- मालगाड़ी से 93 बोरी गेहूं चुराने वाले सात शातिर गिरफ्तार
- चाय के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?
वीडियो वायरल होते ही युवक ने स्वयं वीडियो जारी कर व लिखित रूप से स्पष्ट किया है कि वह माफी नहीं मांग रहा था। पालिकाध्यक्ष मां समान हैं और वह उनसे अपनी मर्जी से आशीर्वाद ले रहा था।
वीडियो खिलाफ साजिश का हिस्सा: पालिकाध्यक्ष
पालिकाध्यक्ष शाहीन बेगम ने कहा कि वह पालिका का सफाई कर्मी ही नहीं है। वीडियो उनके खिलाफ साजिश का हिस्सा है। युवक अचानक सामने आकर लेट गया। महिला होने के नाते वह स्वयं उसे उठा नहीं सकीं। अन्य लोगों ने उसे उठा कर कुर्सी पर बैठाया और समस्या पूछी गई।