होमहरदोईनवागत एसपी का अपरधियों का कड़ा सन्देश, कहा गोली के बदले गोली...

नवागत एसपी का अपरधियों का कड़ा सन्देश, कहा गोली के बदले गोली ही मिलेगी

हरदोई। एसपी राजेश द्विवेदी के तबादले के बाद बुधवार की देर शाम को नवागत एसपी केशव चंद गोस्वामी ने कार्यभार संभाल लिया। गुरुवार को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अपराध और अपराध करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व पुलिस पर फायरिंग करेगा तो उसी भाषा में पुलिस उसका जवाब देगी।

एसपी केशव चंद गोस्वामी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। अपराधी और माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा कानून व्यवस्था पर सख्त रहना और शोषितों को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

एसपी केशव चंद गोस्वामी ने कहा कि पुलिस कर्मी गलती से भी लापरवाही न करें।अगर लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओ बघौली विकास जायसवाल मौजूद रहे।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें