Homeहरदोईयूपी में 427 फार्मेसी कॉलेजों की NOC निरस्त, हरदोई के भी 6...

यूपी में 427 फार्मेसी कॉलेजों की NOC निरस्त, हरदोई के भी 6 कॉलेज जद में

हरदोई। उत्तर प्रदेश में फार्मेसी कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है. अगर आप किसी कॉलेज में फार्मेसी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो पहले उसके बारे में अच्छे जानकारी कर लें, क्योंकि प्रदेश सरकार ने 427 फार्मेसी कॉलेजों की एनओसी निरस्त कर दी गई है. बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजूकेशन यूपी ने पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई की है. फार्मेसी कॉलेजों को एनओसी जारी करने में बड़े पैमाने पर धांधली और अनियमितता की शिकायतें मिली थीं.

इसमें राजधानी लखनऊ के तीन कॉलेज भी शामिल हैं. पूर्वाचल के अधिकतर कॉलेज फंसे हुए हैं. इसमें आजमगढ़ जिले के 78 फार्मेसी कॉलेज शामिल हैं. वहीं मऊ जिले के 33 कॉलेज और गाजीपुर जिले के 32 कॉलेज शामिल किए



इसके अलावा मेरठ जिले में 19 कॉलेज, जौनपुर में 14, बरेली में 13, बलिया में 12, अंबेडकर नगर में 11, चंदौली में 11, एटा में 10, सोनभद्र, अमेठी, मथुरा में 9 कॉलेज, बहराईच में 8 कॉलेज और मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, आगरा में 8 कॉलेज हैं. वहीं, अलीगढ़ जिले में 7 फार्मेसी कॉलेज, कानपुर, गोरखपुर और हरदोई में 6-6 फार्मेसी कॉलेज शामिल किए गए हैं. इसके अलावा गोंडा, बाराबंकी, बुलंदशहर, सुल्तानपुर के 5-5 कॉलेज को इस सूची में शामिल किया गया है.

फार्मेसी कॉलेजों पर कार्रवाई की सूची में हरदोई के छह कॉलेज

शासन की ओर से जारी की गई फार्मेसी कॉलेजों पर कार्रवाई की सूची में हरदोई के छह कॉलेज भी जद में आ गए हैं। शासन ने इन कॉलेजों की नो-आब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) निरस्त कर दिए हैं और प्रवेश पर रोक लगा दी है। इससे कॉलेज संचालकों में खलबली है।

प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत यहां पर 20 फार्मेसी कॉलेज संचालित हैं। भरावन व गौसगंज क्षेत्र के कॉलेज में छात्रवृत्ति घोटाला की विजिलेंस जांच शुरू होने के बाद शासन की ओर से दी गई व्यवस्था के क्रम में यहां पर प्रशासन अधिकारियों की समिति गठित कर जांच कराई थी।

डीएम एमपी सिंह की ओर से कराई गई जांच रिपोर्ट को राजकीय पॉलिटेक्निक के माध्यम से शासन को भेजा गया था। शासन की ओर से रविवार देर रात प्रदेश के 427 फार्मेसी कालेजों की सूची जारी करते हुए एनओसी को निरस्त किए जाने की कार्रवाई की गई है।

राजकीय पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्य कविता त्रिपाठी ने शासन से जारी सूची की पुष्टि की है। बताया कि शासन ने इन कॉलेजों में प्रवेश पर भी रोक लगा दी है। जनपद के छह कॉलेजों की एनओसी निरस्त की गई है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें