Homeहरदोईशिकायत निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी:-...

शिकायत निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी:- डीएम

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज एसपी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों में त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण शिकायतों के निस्तारण में समय-समय पर निर्देश दिये जाते है, फिर भी शिकायतों की संख्या तें निरन्तर वृद्वि हो रही है और एक समस्या को लेकर बार-बार शिकायतकर्ता आते रहते है और इस संबंध में मा0 मुख्यमंत्री जी ने अत्यधिक रोष प्रकट किया हैै।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि समस्त अधिकारी मा0 मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा एवं मंशानुसार सभी प्राप्त जन समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित, स्थायी तथा गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि शिकायतकर्ता को अनावश्यक परेशान न होना पडे़।

उन्होने कहा है कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही एवं शिथिलता बरते वाले अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए वार्षिक प्रविष्टि में प्रतिकूल उल्लेख करने के साथ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना