हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज एसपी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट, समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा है कि जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों में त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण शिकायतों के निस्तारण में समय-समय पर निर्देश दिये जाते है, फिर भी शिकायतों की संख्या तें निरन्तर वृद्वि हो रही है और एक समस्या को लेकर बार-बार शिकायतकर्ता आते रहते है और इस संबंध में मा0 मुख्यमंत्री जी ने अत्यधिक रोष प्रकट किया हैै।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि समस्त अधिकारी मा0 मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा एवं मंशानुसार सभी प्राप्त जन समस्याओं एवं शिकायतों का त्वरित, स्थायी तथा गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि शिकायतकर्ता को अनावश्यक परेशान न होना पडे़।
उन्होने कहा है कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही एवं शिथिलता बरते वाले अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए वार्षिक प्रविष्टि में प्रतिकूल उल्लेख करने के साथ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
- यह भी पढ़ें :
- सात माह की गर्भवती समेत 2 बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या
- पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का राजनीतिक करियर
- जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर