Homeहरदोईपुलिस ने 01 अंतर्जनपदीय शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी के आभूषण,...

पुलिस ने 01 अंतर्जनपदीय शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी के आभूषण, नगदी बरामद

हरदोई: थाना बघौली पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई चोरियों की घटनाओं का खुलासा करते हुये 01 अन्तर्रजनपदीय शातिर चोर को चोरी के आभूषण, नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया  है.

थाना बघौली क्षेत्रातंर्गत विगत दिनों में हुई चोरियों के खुलासा करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन ऑल-आउट के तहत टीमों को गठित कर लगाया गया था . मुखबिर की सूचना पर बघौली पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का एक शातिर अभियुक्त को मोटरसाइकिल समेत  पकड लिया गया, पकडे गये व्यक्ति से नाम व पता पूछने पर गोविंद पुत्र बुधई निवासी ग्राम डेयोडीह थाना तम्बौर, सीतापुर बताया है.



जिसकी जामातलाशी में उसके पास मौजूद बैग से करीब 500 ग्राम चांदी के टुकडे, 01 अदद कमर बिछुआ, 01 अदद हथफूल, 02 जोडी पायल, 05 जोडी बिछियां, 01 जोडी झाला, 01 जोडी झुमकी, 01 जोडी टप, 01 अदद माथाबेंदी, 01 अदद नथिया, 01 अदद जंजीर (पीली धातु), 01 अदद लोहे की रॉड व 10,000 रुपये नगदी बरामद हुई।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से बरामद आभूषण व नगदी के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह दिन में मोटरसाइकिल से ताला बंद घरों व दुकानों की रेकी करते है तथा मौका देखकर रात्रि में बंद दुकान व घरों का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देते है, आगे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि यह जो जामातलाशी में धनराशि व आभूषण बरामद हुये है, वह अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर जनपद हरदोई के थाना बघौली व माधौगंज क्षेत्र से चोरीकरते थे.

Rojgar alert Banner
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें