होमहरदोईपाली क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 3...

पाली क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

spot_img

हरदोई: पाली क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उने पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है .

मिली जानकारी के अनुसार 1 मार्च 2023 को 25 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र स्वर्गीय दिनेश कुमार निवासी किलकिली सफाई का करने के लिए शाहाबाद कोतवाली के गाँव सुहागपुर गया था किन्तु वापस नहीं आया. 7 मार्च को सुमित का शव थाना पचदेवरा क्षेत्र के गाँव उमरिया कला के पास गर्रा नदी में उतरता मिला.

पचदेवरा पुलिस सुमित के शव का पोस्टमार्टम कराया था जिसमे सुमित की हत्या बात सामने आई थी. उसके बाद परिजनों ने अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस ने गहनता से जाँच कर रही थी तभी सर्विलांस से पता चला कि सुमित का मोबाइल का प्रयोग थाना पचदेवरा इलाके का ब्लास्टर नामक युवक कर रहा है.

जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमे उसने बताया कि एक मार्च को पिपरिया गाँव में स्थित देशी शराब के ठेके पर शराब पी रहे वहीं सुमित भी दारू पी रहा था. उसी दौरान सुमित से उनकी कहासुनी हो गयी. जिससे नाराज होकर बलास्टर सुमित की साईकिल लेकर गाँव के ही रामवीर के घर aa गया, पीछे से साईकिल को लेने सुमित भी aa गया.

उसके बाद बलास्टर ने सुमित से मोबाइल भी छीन लिया इसके बाद सभी ने सुमित को मरने की युजना बनायीं और गाँव के बहार ले गये जहाँ रस्सी से सुमित का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, तीनो ने उसकी जेब से 520 रुपये निकल लिए और शव को नदी में फेंक दिया.

पुलिस ने हत्या में शामिल दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने हत्या का पर्दाफाश के लिए पूरी टीम को 10000 रुपये का इनाम भी दिया.

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें