Home हरदोई पुलिस ने अवैध खनन करते जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज

पुलिस ने अवैध खनन करते जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज

हरदोई: पाली थाना क्षेत्र में एक खेत से अवैध खनन किया जा रहा था। सूचना पर पहुंचे शाहाबाद के सीओ हेमंत उपाध्याय ने एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर ही पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

पाली थाना क्षेत्र के हड़ाह मलिकापुर के निकट अवैध तरीके से मिटटी का खनन किया जा रहा था। यह मिट्टी खनन देर रात से शुरू होकर सुबह तक धड़ल्ले से जारी रहता है। बताया जा रहा कई दिनों से सीओ शाहबाद को इस बारे में सूचना दी जा रही थी कि पाली थाना क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय ने एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया।

दोनों वाहनों को पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पूरे जिले में खनन माफिया बिना खौफ के रात में अवैध खनन करते है। पुलिस और प्रशासन की इसमें मिलीभगत भी सामने आती है। शिकायत के बावजूद पुलिस और विभागीय अधिकारी खनन माफियाओं पर कार्रवाई न करके खानापूर्ति करते हैं।

वही इस मामले में सीओ शाहबाद हेमंत उपाध्याय ने बताया, पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। इसके साथ ही जिला खनन अधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए सूचना दी है। उन्होंने कहा कि शाहबाद सर्किल के चारों थाने में अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल खनन माफियाओं की कार्रवाई जिले में चर्चा का विषय बनी है।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही हुई मौत

हरदोई: पिहानी मार्ग पर कुइयां-पुरेला गांव के बीच में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं हादसे...

दोहरे हत्याकांड में 5 आरोपित गिरफ्तार, एक मुठभेड़ में घायल

Hardoi: मझिला में बुधवार को पूर्व प्रधान के पुत्र और प्रधान के भतीजे की सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपित शनिवार को पुलिस...

आशुलिपिक पद हेतु करे आवेदन, जाने कहाँ से मिलेंगे आवेदन पत्र

Hardoi: स्थाई लोक अदालत मे रिक्त आशुलिपिक के पद के लिए आवेदन माँगा गया है. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई मा0...

उत्तर प्रदेश विकास, उद्योग एवं रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाई छू रहा हैः-जेपीएस राठौर

हरदोई/HDI Bharat: उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन, विकास एवं रोजगार के सफलता पूर्वक छः वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में...