हरदोई: पाली थाना क्षेत्र में एक खेत से अवैध खनन किया जा रहा था। सूचना पर पहुंचे शाहाबाद के सीओ हेमंत उपाध्याय ने एक जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर ही पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
पाली थाना क्षेत्र के हड़ाह मलिकापुर के निकट अवैध तरीके से मिटटी का खनन किया जा रहा था। यह मिट्टी खनन देर रात से शुरू होकर सुबह तक धड़ल्ले से जारी रहता है। बताया जा रहा कई दिनों से सीओ शाहबाद को इस बारे में सूचना दी जा रही थी कि पाली थाना क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय ने एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया।
- यह भी पढ़ें:
- भाभी ने देवर से की शादी, देवर के मना करने पर पहुंची थी थाने
- परीक्षा केन्द्र पर गड़बड़ी करने वाले सीधे जेल जायेगे: जिलाधिकारी
- वाह विधायक जी: जेल में भी पत्नी के साथ घर की तरह रहता था विधायक अब्बास अंसारी
- पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नेचिंग करने वाले 02 अपराधी गिरफ्तार, एक पर गैंगस्टर सहित 33 मुकदमे है दर्ज
दोनों वाहनों को पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया है। इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पूरे जिले में खनन माफिया बिना खौफ के रात में अवैध खनन करते है। पुलिस और प्रशासन की इसमें मिलीभगत भी सामने आती है। शिकायत के बावजूद पुलिस और विभागीय अधिकारी खनन माफियाओं पर कार्रवाई न करके खानापूर्ति करते हैं।
वही इस मामले में सीओ शाहबाद हेमंत उपाध्याय ने बताया, पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। इसके साथ ही जिला खनन अधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए सूचना दी है। उन्होंने कहा कि शाहबाद सर्किल के चारों थाने में अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिलहाल खनन माफियाओं की कार्रवाई जिले में चर्चा का विषय बनी है।