हरदोई/HDI भारत: थाना पिहानी एवं हरियावां में आहूत सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सरकारी एवं अन्य भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित कानूनगो, लेखपाल एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि गांव में सरकारी तथा गरीबों की पट्टे की भूमि पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के विरूद्व सयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करें और समस्त सरकारी भूमि कब्जा मुक्त करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांव के छोटे-छोटे मामलों का निस्तारण लेखपाल, सचिव तथा बीट सिपाही आदि गांव चौपाल लगाकर कर उन शिकायतों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर करायें।
- यह भी पढ़ें:
- गणेश महोत्सव: हर तरफ गूंज रहे भगवान गणेश के जयकारे
- Tecno Phantom V Flip 5G फोन 64 मेगापिक्सल के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत फीचर्स
थाना समाधान दिवस: आराजक तत्वों आदि पर विशेष नजर रखें: एसपी
थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि गांव की समस्याओं का समाधान राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर करायें और प्रत्येक गांव की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गांव के चौकीदार और बीट सिपाही से प्रतिदिन आख्या ली जायें। उन्होने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपराधी, आसामाजिक, आराजक तत्वों आदि पर विशेष नजर रखें।