Homeहरदोईप्राइमरी स्कूल पिरोजापुर बना हरदोई जिले का पहला निपुण विद्यालय

प्राइमरी स्कूल पिरोजापुर बना हरदोई जिले का पहला निपुण विद्यालय

हरदोई/HDI Bharat: प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर को हरदोई जिले का पहला निपुण विद्यालय घोषित कर दिया गया है। बीएसए ने सोमवार को विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया और सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद विद्यालय को निपुण विद्यालय घोषित कर दिया।

शासन की ओर से सभी प्राथमिक विद्यालयों को निपुण स्कूल बनाने का अभियान चल रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से कई मानक तय किए गए है। विकास खंड बावन के प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर ने उन सभी मानकों को पूरा किया.

सोमवार को बीएसए डा. विनीता विद्यालय पहुंचीं और निपुण विद्यालय के मानकों की जांच की। इसमें सभी मानक सही पाएं गए। इस पर विद्यालय को निपुण विद्यालय के रूप में घोषित कर दिया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव सिंह ने बताया विद्यालय को निपुण बनाने के लिए प्रत्येक दिन अतिरिक्त कक्षा, रविवार को भी कक्षाओं का संचालन, नियमित अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से निपुण विद्यालय के मानकों को पूरा किया जा सका.

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना