हरदोई/HDI Bharat: प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर को हरदोई जिले का पहला निपुण विद्यालय घोषित कर दिया गया है। बीएसए ने सोमवार को विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया और सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद विद्यालय को निपुण विद्यालय घोषित कर दिया।
शासन की ओर से सभी प्राथमिक विद्यालयों को निपुण स्कूल बनाने का अभियान चल रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से कई मानक तय किए गए है। विकास खंड बावन के प्राथमिक विद्यालय पिरोजापुर ने उन सभी मानकों को पूरा किया.
- यह भी पढ़ें-
- गाँव गयी सास तो जेवर और नकदी लेकर बहू हुई लापता
- सामूहिक विवाह: 1500 बेटियां एक साथ थमेगी अपने जीवनसाथी का हाथ
- जीजा से प्रेम प्रसंग में बाधक बने पति की हत्या, पत्नी गिरफ्तार, जीजा फरार
सोमवार को बीएसए डा. विनीता विद्यालय पहुंचीं और निपुण विद्यालय के मानकों की जांच की। इसमें सभी मानक सही पाएं गए। इस पर विद्यालय को निपुण विद्यालय के रूप में घोषित कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव सिंह ने बताया विद्यालय को निपुण बनाने के लिए प्रत्येक दिन अतिरिक्त कक्षा, रविवार को भी कक्षाओं का संचालन, नियमित अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से निपुण विद्यालय के मानकों को पूरा किया जा सका.
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)