पिहानी/हरदोई: किसान यूनियन अवध के द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन में आज सातवें दिन किसान यूनियन अवध द्वारा दिए गए मांग पत्र पर कार्यवाही हुई.
किसान यूनियन अवध द्वारा नगर पालिका परिषद पिहानी प्राचीन तालाबों पर अवैध कब्जा मुक्त कराने को लेकर जिलाधिकारी हरदोई को ज्ञापन के माध्यम से गाटा संख्या 1389 बटा एक जो कि तालाब के नाम दर्ज है जिसे खाली कराने की मांग की गई थी.
यह भी पढ़ें: अस्पताल के महिला प्रसाधन कक्ष को देख क्यों भड़के डीएम
जिस पर उप जिलाधिकारी शाहाबाद राजस्व निरीक्षक तहसीलदार की अगुवाई में टीम बनाकर नापा पैमाइश करते हुए अवैध कब्जेदारो को चिन्हित करते हुए अबैध कब्जा कर करने की पुष्टि कर की है.
जिस पर उक्त कब्जेदारो के द्वारा जमीन के अभिलेख उपलब्ध न कराने पर उप जिलाधिकारी शाहाबाद ने नगर पालिका परिषद पिहानी को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है. जिसमे नगर पालिका द्वारा बताया गया है कि अवैध कब्जा करने वालो को विरुद्ध नोटिस जारी की जा चुकी है साथ ही उन पर एंटी भूमाफिया के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये
- यह भी पढ़ें :
- निस्तारण एवं कार्यवाही की जांच आाख्या फोटो व वीडियोग्राफी सहित संलग्न करें:-जिलाधिकारी
- शिकायत निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी:- डीएम
- सात माह की गर्भवती समेत 2 बहनों की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या