हरदोई। गैंगेस्टर के अभियुक्त छोटे गाजी और मुनीर की लगभग 1.20 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क किया गया है। शुक्रवार को टड़ियावां और बेनीगंज की पुलिस ने सीओ शिल्पा कुमारी व नायब तहसीलदार की मौजूदगी में छोटे गाज़ी के महोलिया शिवपार और बदौली गांव में मुनीर की पत्नी सबीना गाजी के नाम के प्लाट को कुर्क करने की कार्रवाई पूरी की गई।
बताते चलें कि टड़ियावां थाने के साखिन पोस्ट कालाआम निवासी मोहम्मद हसीब उर्फ छोटे गाज़ी उर्फ हनीफ पुत्र रईस पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है। जिसमे छोटे गाज़ी के खिलाफ नौ और मुनीर के खिलाफ 5 संगीन मामले दर्ज हैं।
- यह भी पढ़ें:
- हरदोई डिपो होली पर चलाएगा 73 अतिरिक्त बसें
- अतीक अहमद के 12 करीबी लोगों की 20 संपत्तियों पर गरजेगा बुलडोजर
- उमेश पाल की मां ने कहा खून के बदले चाहिए खून
शुक्रवार को सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी और नायब तहसीलदार ने टड़ियावां SHO नित्यानंद सिंह और बेनीगंज SHO सुनील दत्त कौल व उनकी टीम के साथ पहुंच कर दोनों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की।
छोटे गाज़ी का कोतवाली देहात के महोलिया शिवपार और मुनीर की पत्नी सबीना गाजी के नाम बदौली गांव में स्थित प्लाट को कुर्क किया गया। इससे पहले पूरे गांव में ढ़ोल बजा कर ‘सुनो-सुनो’ कह कर दोनों शातिरों का आपराधिक इतिहास बताया गया। इस तरह की कार्रवाई उ.प्र.गिरोहबंद अधिनियम के तहत जिलाधिकारी की तरफ से की गयी है. जिनकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
- कुछ खास
- लता मंगेशकर जी का पूरा जीवन परिचय
- क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)