हरदोई। देह व्यापार और गोकशी में शामिल रहने वाले तीन अभियुक्तों की लगभग चार करोड़ की संपत्ति को जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने कुर्क कर ली है। बताया गया है कि कुर्क की गई संपत्तियां जौनपुर और लखनऊ में हैं।
हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के नटपुरवा मजरा सिकरोहरी रहने वाले कल्लू और सोनू के खिलाफ देह व्यापार के तहत मामला दर्ज हुआ था। बाद में देह व्यापार में ही दोनों पर गैंगस्टर भी लग गया था। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने पुलिस की रिपोर्ट पर के आधार दोनों की संपत्तियां कुर्क किए जाने का आदेश दिया था।
उसी आदेश के तहत देह व्यापार में संलिप्त कल्लू और सोनू के लखनऊ में स्थित एक एक भूखंड को कुर्क कर दिया गया है। इन दोनों जमीनों की कीमत लगभग एक करोड़ 76 लाख पांच सौ रुपये आंकी गई है।
- यह भी पढ़ें:
- शाखा प्रबंधक अपनी ही कंपनी का पैसा लेकर गायब, रिपाेर्ट दर्ज
- 12 अक्टूबर 2023| नीर महल जल महोत्सव, (हिंदी करंट अफेयर्स)
- Current Affairs in Hindi Daily | 11 अक्टूबर 2023 (हिंदी करंट अफेयर्स)
- iPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत
इसी तरह कासिमपुर थाने में जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के पटेला का रहने वाला शाहबुद़दीन उर्फ शाबू और कानपुर नगर के रावतपुर का रहने वाला समीम के खिलाफ गोकशी के आरोप में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में भी दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
इनमें शाहबुद्दीन की संपत्तियां जौनपुर जिले में अलग अलग जगह पर थीं। इन सभी संपत्तियों की कुर्की की गई है। इनकी कीमत लगभग दो करोड़ एक लाख 68 हजार रुपये आंकी गई है। एसपी केसी गोस्वामी ने बताया कि शाहबुद्दीन के खिलाफ जौनपुर के खुटहन थाने में चार, सरपतहा थाने में एक मामला दर्ज है।
इसके अलावा शाहबुद्दीन पर आजमगढ़ के अतरौलिया थाने में दो, फतेहपुर के बिल्की थाने में दो और हरदोई जनपद के कासिमपुर थाने में दो मामले दर्ज हैं। वहीं समीम के खिलाफ कानपुर नगर के कल्याणपुर थाने में दो और हरदोई के कासिमपुर थाने में दो मामले दर्ज हैं।