होमहरदोई23 अगस्त तक हर हाल में उपलब्ध कराएँ ग्रामीण स्टेडियम की जांच...

23 अगस्त तक हर हाल में उपलब्ध कराएँ ग्रामीण स्टेडियम की जांच आख्या: आकांक्षा राना

spot_img

हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने बताया है कि मनरेगा एवं केन्द्रीय/राज्य वित्त कर्न्वजंस की धनराशि से गांवों में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है किन्तु नियमित समीक्षा के बाद भी खण्ड विकास अधिकारियों, संबंधित सचिव एवं ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामीण स्टेडियम निर्माण में रूचि नहीं ली जा रही है।

cdo आकांक्षा राना ने कहा कि विकास खण्डों के गांवों में निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियमों का स्थलीय निरीक्षण एवं जांच के उपरान्त आख्या उपलब्ध कराने हेतु जिला विकास अधिकारी को ब्लाक सण्डीला, भरावन, कोथावां, बेहन्दर व कछौना के लिए नामित किया गया है।

यह भी पढ़े: UP News: यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो धीरेन्द्र पाल सिंह बने, CM योगी के शिक्षा सलाहकार

इसी तरह परियोजना निदेशक डीआरडीए को ब्लाक पिहानी, टड़ियावां, हरियावां, बावन व अहिरोरी, उपायुक्त मनरेगा को मल्लावां, माधौगंज, बिलग्राम, सुरसा शाहाबाद तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को ब्लाक साण्डी, हरपालपुर, भरखनी व टोडरपुर के ग्रामीण स्टेडियम के निरीक्षण तथा जांच हेतु नामित किया गया है

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने निर्देश दिये है कि ग्रामीण स्टेडियम के निरीक्षण कर स्पष्ट जांच आख्या निर्धारित प्रारूप पर 23 अगस्त 2022 की सायं तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें