HomeहरदोईUP Board Exam: कड़ी सुरक्षा के बीच और जीपीएस से लैस वाहनों...

UP Board Exam: कड़ी सुरक्षा के बीच और जीपीएस से लैस वाहनों से परीक्षा केंद्रों पर पर पहुंचे प्रश्न पत्र

हरदोई। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जीपीएस से लैस वाहनों से पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्रों पर भेजा गया। एग्जाम में किसी तरीके की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन तमाम प्रयास कर रहा है। 

DIOS बीके दुबे ने सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों का हाल जाना, उन्होंने केंद्रों पर भेजे जा रहे प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को जांचा परखा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शासन की मंशानुरूप जिले में नकलविहीन एग्जाम कराने की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 



नकल विहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन व जिला विद्यालय निरीक्षक फूक फूंककर कदम रख रहे हैं। पूरी बोर्ड एग्जाम वीडियो कैमरे की निगरानी में होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर कैमरे लगाए गए हैं। यह कैमरे जिला मुख्यालय पर बने कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे। वहीं जिले का कंट्रोल रूम राज्य मुख्यालय के कंट्रोल रूम के संपर्क में रहेगा। 

आपको बता दें इस बार एग्जाम में गड़बड़ी कराने वालों पर रासुका लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए मजिस्ट्रेटों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को लगाया गया है। सोमवार को प्रश्नपत्र भेजने में भी काफी तगड़ी सुरक्ष व्यवस्था की गई। निजी विद्यालयों की जीपीएस युक्त गाड़ियों को मंगाकर इन पर प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्र तक भेजा गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ले जाए गए इन प्रश्न पत्रों को स्ट्रांग रूम में रखा गया है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें