Homeहरदोईरद्धेपुरवा मार्ग का 58.97 करोड़ से होगा चौड़ीकरण, पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद...

रद्धेपुरवा मार्ग का 58.97 करोड़ से होगा चौड़ीकरण, पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद करेंगे लोकार्पण

spot_img
spot_img

हरदोई: लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-1 के अधिशासी अभियंता सुमत कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद, नितिन अग्रवाल (आबकारी एवं मद्य निषेज्ञ विभाग राज्यमंत्री) के साथ कई सड़क निर्माण का लोकार्पण कर जनता को सौंपेंगे।

पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-एक के अधिशासी अभियंता ने बताया कि एनएच-731 से रद्धेपुरवा होते हुए सकतपुर, बबनापुर से सांंडी-शाहाबाद मार्ग को जोड़ने वाले 18 किमी के इस मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण 58 करोड़ 97 लाख 38 हजार की लागत से कराया जाएगा। शासन ने इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को स्वीकृति दे दी है। अब यह मार्ग सात मीटर चौड़ाई में बनवाया जाएगा।

बरेला और गुलामऊ मार्ग पर बनेंगे सेतु

पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद, नितिन अग्रवाल (आबकारी एवं मद्य निषेज्ञ विभाग राज्यमंत्री) बृहस्पतिवार को सधई बेहटा में एक कार्यक्रम में पलिया-लखनऊ मार्ग से तनसुखपुरवा से गुलामऊ मार्ग और हरदोई-बावन-सवायजपुर मार्ग के बरेला संपर्क मार्ग पर तीन करोड़ 32 लाख 40 हजार की लागत से बनवाए जाने वाले दो सेतु की आधारशिला भी रखेंगे।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें