Home हरदोई अवर अभियंता के निलंबन की संस्तुति, तथ्य छुपाकर पेट्रोल पंप का नक्शा...

अवर अभियंता के निलंबन की संस्तुति, तथ्य छुपाकर पेट्रोल पंप का नक्शा किया था स्वीकृत

हरदोई: पेट्रोल पंप की लगाने के लिए तथ्य छिपाकर नक्शा स्वीकृति के मामले में विनियमित क्षेत्र के पूर्व अवर अभियंता के दोषी पाए जाने पर एसडीएम ने निलंबन की संस्तुति रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी है। दोषी पाए गए पूर्व अवर अभियंता इस समय सीतापुर में तैनात हैं।

बता दें भवन, व्यावसायिक कांप्लेक्स निर्माण और पेट्रोल पंप की स्थापना के लिए विनियमित क्षेत्र से मानचित्र (नक़्शे) की स्वीकृति अनिवार्य है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को भेजी गई निलंबन की संस्तुति और रिपोर्ट में संडीला एसडीएम डीपी सिंह ने बताया है कि यहां पर तैनात रहे विनियमित क्षेत्र के अवर अभियंता मारकण्डे कुमार मिश्रा ने तथ्यों को छिपाकर मानचित्र स्वीकृत किए।

रिपोर्ट में कहा है कि संडीला के मोहल्ला मंगल बाजार अशराफटोला रहने वाले मोहम्मद वसीम के नाम से हकीमपुर में पेट्रोल पंप आउटलेट निर्माण का मानचित्र (नक्शा) स्वीकृत किया गया है।

Rojgar alert Banner

एसडीएम की रिपोर्ट के अनुसार हकीमपुर में गाटा संख्या 106 और 107 पर पेट्रोलपंप स्थापना का मानचित्र स्वीकृति के संबंध में जांच में पाया गया कि गाटा संख्या 106 मोहम्मद वसीम के नाम दर्ज है। गाटा संख्या 107 पर अभिलेखों में जमील अहमद आदि दर्ज हैं।

जिलाधिकारी ने निलंबन के पूरे प्रकरण पर कार्रवाई के लिए एडीए को नामित किया है और विनियमित क्षेत्र से पत्रावली तैयार कराने को कहा है।

- Advertisement -

1 COMMENT

Comments are closed.

ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।