Homeहरदोईपिहानी-गोपामऊ मार्ग का नवीनीकरण का कार्य शुरू, 15 दिन में बनकर तैयार...

पिहानी-गोपामऊ मार्ग का नवीनीकरण का कार्य शुरू, 15 दिन में बनकर तैयार हो जाएगी सड़क

spot_img
spot_img

पिहानी/हरदोई: पिहानी-गोपामऊ मार्ग पर अब जल्द ही वाहन फर्राटा भरेंगे। पिहानी-गोपामऊ मार्ग का नवीनीकरण का का कार्य शुरू हो गया है। इससे क्षेत्र के किसानों के साथ ही लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

पिहानी-गोपामऊ को जोड़ने वाले लगभग 14 किलोमीटर लंबे मार्ग का करीब 12 किलोमीटर का हिस्सा गड्ढों में तब्दील हो गया था, इससे लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी होती थीं, जिससे कई बार लोगो ने सड़क बनवाने के लिए आवाज उठाई।

इसके बाद लोक निर्माण विभाग की ओर से मार्ग के नवीनीकरण के प्रस्ताव को शासन से स्वीकृति मिलने पर काम शुरू कराया गया है। यह मार्ग पिहानी, गोपामऊ को जनपद सीतापुर और राष्ट्रीय राजमार्ग से भी जोड़ती है। लोक निर्माण विभाग की ओर से पिहानी मार्ग का नवीनीकरण शुरू होने लोगों को अब आवागमन में राहत होगी।

पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता शरद मिश्रा ने बताया कि पिहानी मार्ग पर चक्रानुक्रम पक्के तालाब के पास से 12 किमी. नवीनीकरण कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर पिहानी-गोपामऊ मार्ग पर काम शुरू करा दिया गया है। लगभग 15 दिन में काम पूरा करा लिया जाएगा। सड़क बन जाने से कुल्लही, मझिया, बौली, रानियामऊ, जुड़ौरा, फुलवारी पुरवा, टंडौर आदि गांवों के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। वहीं गन्ना पेराई सत्र से पहले मार्ग बन जाने से किसानों को भी सहूलियत मिलेगी।

spot_img
- Advertisment -spot_img

ताज़ा ख़बरें