Homeहरदोईनिवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार पिहानी के रहने वाले आशुतोष ने 19 नवंबर 2022 को अदालत में वाद दायर किया था। इसमें कहा था कि उन्होंने कस्बे में मोहम्मद वासे से एक प्लाट खरीदा था। इसमें अपने हिस्से पर बाउंड्रीवाल भी बनवा ली थी। इसके आधे भाग में अन्य खरीदार मोहम्मद सलीम ने टिन शेड डालकर निर्माण कर लिया था।

17 अक्तूबर 2022 को निवर्तमान पालिका अध्यक्ष अपने साथ नगरपालिका के बाबू को लेकर आए। उनके साथ जेसीबी भी थी। यह लोग जेसीबी से बाउंड्री को गिराने लगे। उसके मना करने पर पालिका अध्यक्ष समेत चारों लोग गालियां देने लगे। कहा कि फिर से बाउंड्री बनाई तो जान से मार डालेंगे।

इसके बाद वह रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने गया, जहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वाद की सुनवाई करते हुए सीजेएम ने चार जनवरी को थानाध्यक्ष को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कहा है कि एक सप्ताह के अंदर अपनी आख्या न्यायालय में प्रेषित करें।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना