HomeहरदोईHardoi News: गलत वसीयत करने पर लेखपाल और कानूनगो समेत 7 पर...

Hardoi News: गलत वसीयत करने पर लेखपाल और कानूनगो समेत 7 पर रिपोर्ट

संडीला/हरदोई: बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के उमरारी की रहने वाली सुशीला ने कोर्ट के आदेश पर क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ संडीला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुशीला के अनुसार उसका मायका कल्यानमल में है। पिता मंगू की वह तीन संतानें थीं, जिनमें एक की मृत्यु हो चुकी है। अब दो बहनें सुशीला और कुसुम हैं। सुशीला ने आरोप लगाया है कि पिता की मृत्यु के बाद उसकी बहन कुसुम ने पिता के जगह अज्ञात व्यक्ति को खड़ा कर चल अचल संपत्ति की वसीयत करा ली।



यह भी पढ़ें –

इसके बाद उसने इसकी शिकायत अधिकारीयों से की लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कुसुम, उसके पति राकेश, जयराम, क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और जांच की जा रही है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें