HomeहरदोईSANDILA: पत्नी ने पति समेत 9 लोगों पर दर्ज करायी रिपोर्ट

SANDILA: पत्नी ने पति समेत 9 लोगों पर दर्ज करायी रिपोर्ट

संडीला/हरदोई। संडीला कोतवाली क्षेत्र के भरिगहना गाँव के रहने वाली महिला ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संडीला कोतवाली क्षेत्र के भरिगहना रहने वाली सीमा ने दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 27 अगस्त 2018 को संडीला के ही मोहल्ला मंडई के रहने वाले शिवम के साथ हुई थी। सीमा ने मर्जी से आर्य समाज मंदिर हरदोई में शादी की थी।

सीमा बताया कि शादी में पति शिवम ने 50 हजार रुपये और तीन लाख रुपये के जेवर लिए थे, जिन्हें वह घर से लाई थी। शादी के कुछ दिन बाद ससुरालीजन और दहेज की मांग करने लगे। पति शिवम, ननद नीलम, नंदोई राज कुमार, ननद संजू, नंदोई रवि, जेठ शिव शंकर, गौरव, राम गोपाल, दहेज न लाने पर प्रताड़ित करने लगे।

सीमा ने बताया कि 27 मई 2023 को शिवम ने दूसरी शादी कर ली। आठ अगस्त को इन लोगों ने सीमा को पीटकर घर से निकाल दिया। कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जाएगी.

Rojgar alert Banner
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना