संडीला/हरदोई। संडीला कोतवाली क्षेत्र के भरिगहना गाँव के रहने वाली महिला ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
संडीला कोतवाली क्षेत्र के भरिगहना रहने वाली सीमा ने दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 27 अगस्त 2018 को संडीला के ही मोहल्ला मंडई के रहने वाले शिवम के साथ हुई थी। सीमा ने मर्जी से आर्य समाज मंदिर हरदोई में शादी की थी।
- यह भी पढ़ें-
- चाय के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?, Gk Questions In Hindi 2023
- सऊदी अरब की जेलों में कितने भारतीय बंद है? Gk Questions In Hindi 2023
सीमा बताया कि शादी में पति शिवम ने 50 हजार रुपये और तीन लाख रुपये के जेवर लिए थे, जिन्हें वह घर से लाई थी। शादी के कुछ दिन बाद ससुरालीजन और दहेज की मांग करने लगे। पति शिवम, ननद नीलम, नंदोई राज कुमार, ननद संजू, नंदोई रवि, जेठ शिव शंकर, गौरव, राम गोपाल, दहेज न लाने पर प्रताड़ित करने लगे।
सीमा ने बताया कि 27 मई 2023 को शिवम ने दूसरी शादी कर ली। आठ अगस्त को इन लोगों ने सीमा को पीटकर घर से निकाल दिया। कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जाएगी.
