Homeहरदोईहरदोई में एक बड़ी अनहोनी टली: स्कूल वैन में लगी आग, 16...

हरदोई में एक बड़ी अनहोनी टली: स्कूल वैन में लगी आग, 16 नौनिहालों को सुरक्षित निकला गया

कछौना/हरदोई। कछौना क्षेत्र में निजी स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई। आग राहगीरों ने देखी तो आवाज देकर वैन रुकवाया गया और 16 नौनिहालों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।

शुक्रवार की सुबह वैन बच्चों को लेकर यूजे इंटरनेशनल जा रही थी। लखनऊ-हरदोई मार्ग चौराहा के पास वाहन से धुआं निकलता देख वहां खड़े लोगों ने चालक को आवाज देकर वाहन रुकवाया। उसमें सवार 16 बच्चों को मैजिक से सकुशल निकाल लिया गया।

इसके बाद आसपास के दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पाया गया। छात्रों को रिक्शे से स्कूल भेजा गया। वहीं कई बच्चे घर लौट गए। स्कूल के प्रबंधक शिवम गुप्ता ने बताया कि वैन के इंजन में खराबी आने से धुआं निकलने लगा था।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना