कछौना/हरदोई। कछौना क्षेत्र में निजी स्कूल की वैन में अचानक आग लग गई। आग राहगीरों ने देखी तो आवाज देकर वैन रुकवाया गया और 16 नौनिहालों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
शुक्रवार की सुबह वैन बच्चों को लेकर यूजे इंटरनेशनल जा रही थी। लखनऊ-हरदोई मार्ग चौराहा के पास वाहन से धुआं निकलता देख वहां खड़े लोगों ने चालक को आवाज देकर वाहन रुकवाया। उसमें सवार 16 बच्चों को मैजिक से सकुशल निकाल लिया गया।
- यह भी पढ़ें –
- महान वैज्ञानिक डॉ होमी जहांगीर भाभा का जीवन परिचय (Biography)
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
इसके बाद आसपास के दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पाया गया। छात्रों को रिक्शे से स्कूल भेजा गया। वहीं कई बच्चे घर लौट गए। स्कूल के प्रबंधक शिवम गुप्ता ने बताया कि वैन के इंजन में खराबी आने से धुआं निकलने लगा था।
- यह भी पढ़ें:
- हरदोई में एक दिल दहला देने वाला मामला आया: घर में घुसकर युवती के सिर में मारी गोली, युवती की हुई मौत
- हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर जहां दीवारों पर मनोकामना लिखने मात्र से पूरी हो जाती है