संडीला/हरदोई: संडीला आरपीएफ ने मालगाड़ी से गेहूं चोरी करने के एक मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई की रात मालगाड़ी से काकोरी और आलमनगर रेलवे स्टेशन के बीच 93 बोरी गेहूं चोरी हो गया था। मालगाड़ी पंजाब से गेहूं लेकर मिर्जापुर जा रही थी. इसमें से 89 बोरी गेहूं उसी दिन दोनों स्टेशनों के बीच में पड़ने वाले दशहरी गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे से बरामद हुए थे।
- यह भी पढ़ें –
- पुलिस कस्टडी में युवक ने आखिर क्यों काटी अपनी गर्दन, जाने पूरा मामला
- चाय के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?
रेलवे ने आरोपियों की तलाश के लिए आरपीएफ ने टीम गठित की थी। टीम ने काकोरी के पास से एक बाग में मलिहाबाद थाना क्षेत्र के इशापुर के रहने वाले अरविंद कुमार और रामदीन दुबग्गा थाना क्षेत्र के समर्थनगर रहने वाले राजू रावत, मलिहाबाद थाना क्षेत्र के फरीदीपुर निवासी संजय, रहिमाबाद थाना क्षेत्र के कटौली निवासी मोहम्मद इरफान और नफीस, मलिहाबाद के आरखबाद निवासी दिलीप को चार बोरी गेहूं और चार बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
संडीला आरपीएफ थाना के प्रभारी निरीक्षक कलीमुद्दीन अहमद ने बताया कि सभी सात लोगों को जेल भेज दिया गया है। बरामद बाइकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।