हरदोई। प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र व्यक्तियों को अपात्र बताकर योजना से वंचित करने और गांव के आय-व्यय, विकास, निर्माण व भुगतान से जुड़े अभिलेख प्राप्त न कराने पर दो ग्राम विकास अधिकारी (VDO) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
लापरवाही व मनमानी करने पर जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) ने दोनों VDO से नोटिस पर तीन दिन में साक्ष्य सहित जवाब मांगा है। साथ ही चेतावनी दी है अगर जबाब संतोषजनक व साक्ष्य सहित न होने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी है।
- यह भी पढ़ें:
- iPhone 13 की अमेजन सेल में धड़ाम हुई कीमत
- सिर्फ 1500 रुपये में मिल रही हैं ये 5 ब्लूटूथ कॉलिंग वाली बेहतरीन Smart watch
जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) अरविंद कुमार ने कोथावां में तैनात ग्राम विकास अधिकारी संतोष कुमार को जारी नोटिस में कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में इजराइल, उर्मिला व साधना के पात्र होने के बाद भी अपात्र बताकर योजना के लाभ से वंचित किया गया है। पात्रों को आवास न देकर बाद उनके केस रिमांड किए गए हैं। इससे योजना को उद्देश्यों भटकाने और पात्रों को वंचित किए जाने की मनमानी की गई है।
इसी प्रकार उन्होंने भरावन में तैनात ग्राम विकास अधिकारी जागेश्वर प्रसाद को भी नोटिस जारी किया है। इन पर आरोप है कि इन्होने आदेश के बावजूद भी एक माह 10 दिन बाद भी जांच के लिए अभिलेख प्राप्त नहीं कराए हैं। गांव निवासी माेनू पुत्र रामप्रसाद के शिकायती पत्र पर ग्राम पंचायत कुकरा के वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23 के विकास, निर्माण, भुगतान व आय-व्यय की जांच कराई जानी है।
डीडीओ ने भरावन व कोथावां बीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी है कि वह अपने-अपने ब्लाॅक के ग्राम विकास अधिकारी को नोटिस प्राप्त कराएंगे।