Homeहरदोई39 सचिवों को कारण बताओ नोटिस, जाने वजह

39 सचिवों को कारण बताओ नोटिस, जाने वजह

पंचायत भवन निर्माण समीक्षा को लेकर आयोजित वीसी में तीन दर्जन से अधिक सचिव अनुपस्थित रहे। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से अनुपस्थित रहे सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सचिवों को तीन दिन का समय कारण बताओ नोटिस देने व एक सप्ताह का समय देते हुए पंचायत भवन निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन बनाए जाने हैं। शासन से लेकर जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों के बावजूद 39 ग्राम पंचायतों में अब तक पंचायत भवन नहीं बन पाए हैं। डीपीआरओ ने बताया कि सभी अनुपस्थित सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिन्हें मिला नोटिस

बेहंदर ब्लॉक की बिरौली, अकोहरा नेवादा, सुखन खेड़ा, बिलग्राम की कटरी बिछुइया, हरियावां की सरैया, हरपालपुर की मुल्हनपुर, भूपतिपुर नगरा, अलीगंज ननखेरिया, भरखनी ब्लॉक की उबरीखेड़ा, चकराछा, ख्वाजगीपुर, लखनौर, कनकापुर उबरिया, भरावन ब्लॉक की कोईली, कुकुरा, जाजूपुर, गोनी, सहगवा, पहाड़पुर, टंडियावां ब्लॉक की सैती, फुकहा तेलियानी, सारीपुर छछेटा, टोंडरपुर ब्लॉक की भोगीपुर ग्रंट, बूढनपुर, सेमरावां, सांडी ब्लॉक की लमकन, चंदउबेचे, अहिरोरी ब्लॉक की थोकमाधौ।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -
spot_img
- Advertisment -

लेटेस्ट