हरदोई। यूपी के हरदोई जिले में काम व खर्च में मनमानी पर पांच पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। डीपीआरओ ने पंचायत सचिवों को दो दिन के अंदर साक्ष्य सहित जवाब न आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
आपको बता दें गांवों में पंचायत भवन का निर्माण, कार्यालय की स्थापना व क्रियाशीलता शासन की शीर्ष प्राथमिकता में से एक होने के बाद भी ग्राम पंचायतों में मनमानी बरती जा रही है। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने बताया कि विकास खंड सांडी के मगरौरा में सिंगल नोडल अकाउंट (एसएनए) में 6.98 लाख शासन की ओर से जारी किए जाने के बाद भी चार महीने से खर्च शून्य प्रदर्शित हो रहा है। पंचायत भवन निर्माण की स्थिति व भुगतान पर निदेशक ने भी नाराजगी जाहिर की है।
- यह भी पढ़ें-
- चोरों ने 2 सरकारी स्कूल से उड़ाया दाल सब्जी चावल
डीपीआरओ ने बताया कि भरावन के छावन में एसएनए में 4.00 लाख, अहिरोरी की ग्राम पंचायत नयागांव मुबारकपुर में 7 लाख, माधौगंज के नेवादा गब्भी में 6.98 लाख, हरपालपुर के सतौथा में 4 लाख रुपये एसएनए में डंप हैं।
इस पर छावन के पंचायत सचिव सुंदरलाल, सतौथा के पंचायत सचिव सर्वेश राना, नेवादा गब्भी के पंचायत सचिव विजय कुमार, नयागांव मुबारकपुर के पंचायत सचिव दिनेश कुमार गुप्ता व मगरौरा के पंचायत सचिव राकेश वर्मा समेत 5 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।