Home हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में एसआईटी टीम कानपुर देहात के लिए...

एसपी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में एसआईटी टीम कानपुर देहात के लिए रवाना, 01 हफ्ते में सौपेगी रिपोर्ट

हरदोई: कानपुर के मड़ौली गांव में मां- बेटी की जिंदा जलकर हुई मौत के मामले में यूपी सरकार ने हरदोई एसपी राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। गुरुवार देर शाम एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम हरदोई से कानपुर देहात के लिए रवाना हो गई है। शुक्रवार यानि आज सुबह SIT टीम घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल करेगी।

कानपुर देहात के मड़ौली गांव में हुए अग्निकांड की जांच के लिए हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के नेत्रत्व में पांच सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की गई है। जबकि तेजतर्रार सीओ बघौली विकास जायसवाल को विवेचक का जिम्मा सौंपा गया है।

इसके साथ ही निरीक्षक संजय पांडेय और रमेश चंद्र पांडेय के साथ महिला पुलिस अधिकारी राम सुखारी को SIT टीम में शामिल किया गया है। एसआईटी को एक सप्ताह के अंदर पूरे मामले पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट शासन को देने के निर्देश दिए गए हैं।

एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि SIT का गठन करके टीम को कानपुर देहात के लिए रवाना कर दिया गया है। शुक्रवार की सुबह टीम घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर देगी।

एसडीएम, लेखपाल व थाना प्रभारी सहित 39 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज

कानपुर देहात के मड़ौली गांव में हुए अग्निकांड में पुलिस ने परिवार की तहरीर के आधार पर एसडीएम, लेखपाल व थाना प्रभारी सहित 39 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जेसीबी चालक दीपक व लेखपाल अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही तत्कालीन मैथा SDM को भी हिरासत में ले लिया है।

Rojgar alert Banner
- Advertisement -
ezgif.com gif maker 41

लेटेस्ट

पत्नी और 4 माह की मासूम बच्ची की कुल्हाड़ी से काटकर ली जान, उसके बाद खुद फांसी पर लटका

उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के मजरा रूदी खेड़ा में पारिवारिक कलह में युवक ने पत्नी और...

निवर्तमान पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पिहानी/हरदोई: अदालत के आदेश के पुलिस ने तीन महीने बाद निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की...

 लखनऊ, हरदोई समेत आज प्रदेश भर में ओलावृष्टि-बारिश की प्रबल संभावना, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से और राजस्थान के निकट चक्रवातीय दबाव क्षेत्र होने के चलते उत्तर प्रदेश में सोमवार को...

बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने जताई कड़ी नाराजगी

हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीडीओ सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई।