Homeहरदोईहरदोई में SP केशवचंद्र गोस्वामी की चली तबादला एक्सप्रेस, डेढ़ दर्जन चौकी...

हरदोई में SP केशवचंद्र गोस्वामी की चली तबादला एक्सप्रेस, डेढ़ दर्जन चौकी इंचार्ज समेत 100 सब इंस्पेक्टर का किया ट्रांसफर

हरदोई: पुलिस अधीक्षक केशवचंद्र गोस्वामी ने हरदोई जिले की कमान संभाले अभी कुछ ही समय बीता है लेकिन उनकी तबादला एक्सप्रेस दो बार दौड़ चुकी है. पुलिस अधीक्षक जनपद में पुलिस के सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही ना बरतने व महिलाओं से संबंधित अपराध पर सख़्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना कोतवालियों में जाकर वहां का निरीक्षण किया तथा आवश्यक अभिलेख की भी जांचे और परखे थे।

उसके बाद ही लगने लगा था कि जल्द ही दूसरी बार भी तबादला एक्सप्रेस दौड़ेगी और हुआ भी ऐसा ही देर रात पुलिस अधीक्षक केशवचंद्र गोस्वामी की चली तबादला एक्सप्रेस में निरीक्षको के साथ 100 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर हुआ।

जिसमें उन्होंने डेढ़ दर्जन चौकी इंचार्ज समेत 100 सब इंस्पेक्टर इधर से उधर किए है। एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बीती रात किए गए तबादलों से विभाग में हड़कंप मच गया है।

Untitled 1
Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना