Homeहरदोईएसपी ने पुलिस कर्मियों से लगवायी दौड़, और जांचें यू0पी0 112 पीआरवी...

एसपी ने पुलिस कर्मियों से लगवायी दौड़, और जांचें यू0पी0 112 पीआरवी वाहन

हरदोई: एसपी राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर कराते हुये परेड की सलामी ली गई। सलामी ग्रहण करने के उपरांत पुलिस बल की दौड़ कराई एवं टोली वार परेड ड्रिल का निरीक्षण किया.

एसपी ने परेड ड्रिल के संबंध में जानकारी ली तथा यू0पी0 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित को पीआरवी के मानक के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया।

WhatsApp Image 2023 08 04 at 7.52

इसके अतिरिक्त समस्त थानों पर भी शुक्रवार की परेड करायी गयी। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया गया ।इसके पश्चात एसपी राजेश द्विवेदी ने क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, पुलिस लाइन भवन व लाइन में स्थित मेस में जाकर खाने की गुणवत्ता को परखा व मेस की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने हेतु मेस प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन,क्षेत्राधिकारी हरपालपुर, प्रतिसार निरीक्षक , प्रभारी डायल 112 व पुलिस लाइन के अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना