Homeहरदोईतेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, CRPF जवान की मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी टक्कर, CRPF जवान की मौत

हरदोई: रविवार की शाम कटरा-बिल्हौर राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार CRPF के एक जवान की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के शिरधरपुर रहने वाले कमल सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह सीआरपीएफ लखनऊ में तैनात थे। बताया गया उनका परिवार माधौगंज में रहता है। परिवार में एक शादी समारोह होने कारण छुट्टी लेकर गांव आए थे और वह रविवार की शाम कार से गांव जा रहे थे।



उसी दौरान गौरी चौराहे के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक और कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

UP Police Constable Recruitment 2023 Apply Online: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023, ऑनलाइन आवेदन करें

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें