हरदोई: रविवार की शाम कटरा-बिल्हौर राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार CRPF के एक जवान की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के शिरधरपुर रहने वाले कमल सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह सीआरपीएफ लखनऊ में तैनात थे। बताया गया उनका परिवार माधौगंज में रहता है। परिवार में एक शादी समारोह होने कारण छुट्टी लेकर गांव आए थे और वह रविवार की शाम कार से गांव जा रहे थे।
उसी दौरान गौरी चौराहे के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक और कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- यह भी पढ़ें:
- फ्लिपकार्ट सेल: सैमसंग व Realme के इन मॉडलों पर बम्पर छूट
- गजब का फोन Red Magic 9 Pro हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
- स्नैपड्रैगन 8 GEN 3′ प्रोसेसर के साथ iQOO 12 5G लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन
कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।