होमहरदोईबालाजी महराज का ऐसा भक्त जो बर्फ पर करता है घंटों तपस्या

बालाजी महराज का ऐसा भक्त जो बर्फ पर करता है घंटों तपस्या

पिहानी/हरदोई: प्रसिद्ध शिव मंदिर भूरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नेवादा नेरी सीतापुर के बालाजी मंदिर के पुजारी अशोकानंद गिरि महाराज 14 मई को बर्फ पर बैठकर तपस्या करेंगे। पुजारी जी ने बताया कि वह जनकल्याण के लिए तपस्या करेंगे।

इसके साथ ही वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से हवन पूजन आरती भी होगी। बाला जी के भक्त अशोक अवस्थी,जीतू हलवाई, पूर्व सभासद राजीव गुप्ता, आनंद वैश्य, सोनू अवस्थी आदि लोगों ने कार्यक्रम आयोजित किया। महंत अशोकानंद महाराज ने मंदिर में बर्फ बैठकर तपस्या करेंगे। वह करीब डेढ घंटे बर्फ पर बैठ कर तपस्या करते है।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि कस्बा के लोगों और भक्तों के कल्याण के लिए हवन पूजन भी होगा। इस दौरान भक्तों को पुष्प और प्रसाद भी प्रदान किया जायेगा।

नेवादा नेरी स्थिति मंदिर के पुजारी अशोकानंद गिरी महाराज ने बताया कि खेत की जुताई करते समय उन्हें हनुमान जी की मूर्ति मिली थी। रात में बालाजी महाराज ने उन्हें स्वप्न दिया कि मंदिर का निर्माण कराएं और वह पूजा अर्चना करें।अशोकानंद गिरि जी ने नेवादा में बालाजी का विशाल मंदिर भक्तों के सहयोग से बनाया है। बालाजी का यह मंदिर हर दिन भक्तों के लिए दर्शन खुला रहता है। मंगलवार को यहां मेला भी लगता है।

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें