Homeहरदोईकिरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली...

किरायेदारों के लिए बुरी खबर: किरायेदारों को अब दोगुना देना होगा बिजली का बिल

हरदोई/HDI Bharat: किरायानामा पर बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक दर से बिल का भुगतान करना होगा। शहर में लगभग 10 हजार परिवार ऐसे हैं, जो किराएनामे पर बिजली का कनेक्शनले रखा है। अब इन्हें घरेलू बिल की तुलना में प्रति यूनिट लगभग दोगुना रुपया चुकता करना पड़ेगा। विभाग की ओर से ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनके बिल को संशोधित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बताते चलें कि शहर में 53 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं। शहर में मकान मालिक की सहमति पर लोगों ने किरायेदार के रूप में बिजली कनेक्शन ले रखा है। उनको अभी तक घरेलू उपभोक्ताओं की भांति बिल अदा करना पड़ रहा था। लेकिन अब बिजली विभाग की ओर से किरायेनामा पर दिए गए सभी उपभोक्ताओं को घरेलू से व्यवसायिक उपभोक्ता के रूप में परिवर्तित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

विभागीय आंकड़ों की मानें तो लगभग 10 हजार शहरी उपभोक्ता ऐसे है, जिन्होंने ने किरायेनामे के आधार पर बिजली कनेक्शन ले रखा है। विभाग ऐसे उपभोक्ताओं की श्रेणी बदलने जा रहा है। इनको अब घरेलू बिल की जगह व्यवसायिक उपभोक्ताओं की भांति ही बिल अदा करना होगा। विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन से उपभोक्ताओं में खलबली मच गई है।

उप खंड अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार जिन उपभोक्ताओं ने किरायानामा लगाकर कनेक्शन लिया है। उनको व्यवसायिक उपभोक्ता मना जाएगा और उनसे उसी दर से बिजली बिल जमा कराया जाएगा।

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना